राजस्थान मंत्री लिस्ट | New Cabinet Minister List 2022 PDF

Download PDF of New Cabinet Minister राजस्थान मंत्री लिस्ट 2022 Download

LanguageHINDI
Size1 MB
Pages10
Sourcehttps://rajasthan.gov.in/

List of New Minister of Rajasthan

कैबिनेट मंत्री

1. महेंद्रजीत सिंह (कैबिनेट मंत्री): जनजाति क्षेत्र का बड़ा चेहरा हैं. तीन बार के विधायक हैं. पिछली कांग्रेस सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. बांसवाड़ा जिले की बागीडोरा सीट से विधायक हैं.

2. रामलाल जाट (कैबिनेट मंत्री): स्पीकर सीपी जोशी के कोटे से कैबिनेट में शामिल हुए हैं. चार बार के विधायक हैं और पहले भी मंत्री रह चुके हैं. भीलवाड़ा की मांडल सीट से विधायक हैं.

3. महेश जोशी (कैबिनेट मंत्री): दो बार के विधायक हैं. लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. जयपुर की हवामहल सीट से विधायक हैं. अभी तक कैबिनेट मंत्री का दर्जा था, लेकिन अब कैबिनेट मंत्री ही बनेंगे. फिलहाल मुख्य सचेतक की भूमिका में थे.

4. ममता भूपेश बैरवा (कैबिनेट मंत्री): दलित समुदाय से आती हैं. अभी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री हैं. अब प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. दौसा जिले की सिकराय सीट से विधायक हैं.

5. भजनलाल जाटव (कैबिनेट मंत्री): भरतपुर की वैर सीट से विधायक हैं भजन लाल जाटव. अभी गृह रक्षा राज्य मंत्री हैं. प्रमोट होकर कैबिनेट मंत्री बने हैं.

6. टीकाराम जूली (कैबिनेट मंत्री): दलित समुदाय से आते हैं. अभी श्रम राज्य मंत्री थे. प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. अलवर ग्रामीण सीट से विधायक हैं.

7. गोविंद मेघवाल (कैबिनेट मंत्री): दलित कोटे से मंत्री बनाए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. दो बार के विधायक हैं. बीकानेर की खाजूवाला से विधायक हैं. 

See also  Naam Tamilar Katchi (NTK) Candidate List 2021 PDF in Tamil

8. शकुंतला रावत (कैबिनेट मंत्री): गुर्जर समुदाय से आती हैं. मुख्यमंत्री की भरोसेमंद भी हैं. अलवर की बानसूर सीट से दो बार विधायक हैं. महिला चेहरे के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुईं.

9. विश्वेंद्र सिंह (कैबिनेट मंत्री): पहले मंत्री थे. सियासी संकट के बीच मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. अब फिर से कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं. तीन बार के विधायक हैं. भरतुपर की डीग-कुम्हेर सीट से विधायक हैं.

10. रमेश मीणा (कैबिनेट मंत्री): पहले भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं. बगावत के चलते इन्हें भी मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. करौली जिले की सपोटरा सीट से तीन बार के विधायक हैं.

11. हेमाराम चौधरी (कैबिनेट मंत्री): 6 बार के विधायक हैं और पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. बाड़मेर की गुडामलानी सीट से विधायक हैं.

राज्य मंत्री –

1. ब्रृजेंद्र ओला (राज्य मंत्री): शेखावटी क्षेत्र के बड़े जाट नेता माने जाते हैं. पायलट समर्थक हैं. तीन बार के विधायक हैं. पहले भी मंत्री रह चुके हैं. झुंझनू सीट से विधायक हैं.

2. जाहिदा खान (राज्य मंत्री): राजस्थान, हरियाणा और पंजाब तीनों राज्यों में कैबिनेट मंत्री रह चुके तैयब हुसैन की बेटी है. मुस्लिम कोटा के तहत मंत्री बनाया गया है. भरतपुर की कामा सीट से विधायक हैं. संसदीय सचिव भी रह चुकी हैं.

3. राजेंद्र गुढा (राज्य मंत्री): बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. झुंझनू जिले की उदयपुरवादी सीट से विधायक हैं. 

4. मुरारी मीणा (राज्य मंत्री): दौसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2008 से 2013 तक कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे. 2013 में चुनाव हार गए थे.

See also  Rajasthan Tourist Map PDF

Download PDF Now

If the download link provided in the post (राजस्थान मंत्री लिस्ट | New Cabinet Minister List 2022 PDF) is not functioning or is in violation of the law or has any other issues, please contact us. If this post contains any copyrighted links or material, we will not provide its PDF or any other downloading source.

Leave a Comment

Join Our UPSC Material Group (Free)

X